WhatsApp Icon

खेल को खेल की भावना व सदभाव से खेलना चाहिए : कश्मीर सिंह राजपूत

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम भसुआहार में महारानी अवंतीबाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह लोधी ने फीता काटकर किया।खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद किर्केट मैच के उद्घाटन अवसर पर कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में उतारें,और सद्भाव पूर्वक अपने क्षेत्र का विकास करें। उनके मन में किसी दूसरे व्यक्ति या खिलाड़ी के लिए किसी भी प्रकार की वैमनस्यता,कटुता की भावना नहीं आनी चाहिए।खेलों के महत्व को अब ग्रामीण क्षेत्रों में महत्व मिल रहा है। यही कारण है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में आए दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे निश्चित ही खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

भोगांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 14 ओवरों में 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया भोगांव की तरफ से राहुल कुमार ने 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और 2 विकेट भी विपक्षी टीम के झटके जवाब में उतरी बिछवां टीम मात्र 73 रन ही बना सकी,भोगांव की टीम ने 111 रन से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार रहे। इस मौके पर ब्लाक ग्राम प्रधान कुलदीप यादव, रामवीर राजपूत,अनुज राजपूत,सुधाकर लोधी मनोज राजपूत,पुष्पेंद्र राजपूत,संजीव राजपूत संदीप यादव,दिनेश शाक्य,जितेंद्र जीतू लोधी, गोलू मिश्रा,विकास शाक्य,अर्पित,सचिन,जोगिंदर,विकास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.