बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी प्रवीणजीत की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने अंगवस्त्र प्रदान एवं स्मृति चिन्ह देकर भावपूर्ण विदाई दी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा के साथ आमजन के कार्यों के साथ-साथ सहित सरकारी कार्यों को बखूबी निर्वहन किया। उनकी कर्त्तव्य निष्ठा सभी के लिए प्रेरणाश्रोत रहेगी।
उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शंकर यादव, दिवाकर सिंह, हेमंत, अम्बुज तिवारी, नरेंद्र गुप्ता, वरूण सहाय, चंद्रमोहन सिंह, अश्वनी कुमार, धर्मेद्र कुमार, ज्ञान प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।


