मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) तहसील भोंगाँव के ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा के मिलिकिया रोड़ स्थिति खाद के गड्ढो की नापतौल की गई। शासन की मंशानुसार ग्राम पंचायत की जगह को सुरक्षित किया जाये और अबैध कब्जों को हटाया जाये।उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य व कानूनगो शैलश कुमार ने ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार के साथ मिलकर गाटा संख्या 2199 जिसका रकबा .0293 तीन वीघा 12 विस्वा है।जो खाद के गड्ढो में दर्ज है।जिसके कुछ हिस्सों में दुकानों का निर्माण है।कानूनगो शैलश कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार ही नापतौल की जा रही है।उसी हिसाब से ग्राम पंचायत की जगह खाली कराई जायेगी व अबैध निर्माण को हटाया जायेगा।इस मौके पर अमर सिंह राजपूत,प्रसांत शाक्य,शिवचरन सिंह, अहिवरन सिंह,राजवीर यादव,राकेश कुमार,दीपक कुमार,बन्टी यादव,श्याम सिंह,सुखवीर यादव,बन्टी शर्मा आदि मौजूद थे। बहरहाल खाद्य गड्ढों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की कवायद प्रशासन ने तेज़ कर दिया है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया है।
खाद्य गड्ढों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू होने से मचा हड़कंप


