WhatsApp Icon

काफी धूमधाम से मनाया गया KB पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: के.बी पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मनमोहक कार्यक्रम पेश किया गया जिसे देख कर अभिभावको सहित क्षेत्रीय लोग भाव विभोर हो उठे। विद्यालय के टॉपर्स को विद्यालय प्रबनाधन द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया।


औद्योगिक जुड़वा नगरी मुबारकपुर में संचालित के.बी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मो. अरशद व अब्दुल माबूद एडवोकेट एवं अध्यक्षता के बी पब्लिक स्कूल के मैनेजर शकील अहमद खान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर के प्रोफेसर मो. असलम खान मौजूद रहे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दो रोटी कम खाएं मगर अपने बच्चों को तालीम ज़रूर दिलाएं। इनके अलावह कार्यक्रम को मो. जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, दिलीप मांझी एडवोकेट, अजय प्रताप श्रीवास्तव एडवोकेट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, भाजपा टांडा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और टॉपर्स बच्चों को अपने आशीर्वाद से उत्साहित किया।विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में मनमोहक डांस, स्पीच, नाटक, ग़ज़ल व अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रसतुत किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा प्रिंसिपल राम उजागिर, डायरेक्टर अज़ीम खान व उप प्रधानाध्यापक महबूब सर ने मैनेजर शकील अहमद खान व हाजी जलील खान के दिशा निर्देशन में तैयार किया, जो काफी सराहनीय रहा। इस दौरान विद्यालय के कंचन पांडेय, गुलाम रब्बानी, जितेंद्र कुमार, फिज़्ज़ा फात्मा, पल्लवी त्रिपाठी, नेहा यादव, अंशू त्रिपाठी, स्पृह त्रिपाठी, मुस्कान, शम्स अहमदुन, इक़बाल फात्मा, सालिम अंसारी, अमरजीत, सिमरन, रोली गौतम, नन्दनी, पलक, सगिनी वर्मा, माहे रमज़ा, कंचन लता, मोहम्मद सलमान, मासूम, निशा, शौरभ, कुलदीप, सीमा आदि ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अथक प्रयास किया।उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुबारकपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सचिव मौर्य व उनके हमराही धर्मेंद्र व संजीव, मौजूद रहे क्षेत्र के सभासद आशीष यादव, सिराज अंसारी ,मिठाई लाल कन्नौजिया, खालिद मियां, मोहम्मद हुसैन, लालता प्रसाद, पिंटू गुप्ता, घिसियावन मौर्य,गुलाम किबिरिया, शरद यादव आदि अतिथि व अभिभावक गण सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। विद्यालय के मैनेजर शकील अहमद खान ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथि गण व अभिभावक गण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

61 महिलाओं सहित 134 हज यात्रियों को वैक्सीन लगा कर दिया गया प्रशिक्षण

अम्बेडकरनगर हज यात्रियों को दो स्थानों पर टीका लगाकर दी जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी जानकारी

स्व.श्रद्धा यादव की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद महिलाओं को दी जाएगी निःशुल्क सिलाई मशीन

error: Content is protected !!