स्थानीय मजलिस दावत उल हक द्वारा टाण्डा का प्रसिद्ध मदरसा जामिया अरबिया कंजुल उलूम में होगा भव्य कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर: मैनचेस्टर सिटी टाण्डा में संचालित प्राचीन मदरसा जामिया अरबिया कंजुल उलूम के प्रांगण में एक दिवसीय इस्लामिक तब्लीगी, शैक्षिक व सामाजिक सुधार कार्यक्रम का भव्य आयोजन 08 अगस्त शुक्रवार को आयोजित किया गया है जिसमें हरदोई के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना मो. अफ़जालुर्रहमान विशेष वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर ने बताया कि एक दिवसीय उक्त भव्य कार्यक्रम में मौलाना मो अफ़जालुर्रहमान सहित कई प्रसिद्ध मुफ़्ती व मौलाना शामिल होंगे। श्री तुफैल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस्लामिक शिक्षा व सामाजिक नैतिकता के प्रति जागरूक कर पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्ल. की सुन्नतों को पुनर्जीवित करते हुए गलत प्रथाओं को सुधार करना है तथा कुरआन के संदेशों को आम कर नमाज़ के लिए आमंत्रित करना है।
कार्यक्रम व्यवस्थापक मौलाना अब्दुल कारी कासमी ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम को पांच भागों में बांटा गया है, प्रातः काल फजर की नमाज़ के बाद मस्जिद की दिनचर्या व नमाज़ का व्यावहारिक अभ्यास के साथ पवित्र कुरआन पर बात की जाएगी जबकि दूसरी मजलिस प्रातः 10:30 से 12:30 बजे के मध्य होगी जिसमें इबादत व मामलात सहित सामाजिकता व नैतिकता पर चर्चा होगी। तीसरी मजलिस शाम 04 बजे होगी जिसमें पवित्र कुरआन के सही व गलत पढ़ने के फायदे नुकसान सहित अजान व अक़ामत पर रौशनी डाली जाएगी। चौथी नशिस्त नमाज़ असर बाद होगी जिसमें मस्जिद के सम्बंध में चर्चा के अलावा सही नमाज़ अदा करने व शिक्षा प्राप्त करने के मकसद पर वार्ता होगी। अंतिम महत्वपूर्ण कार्यक्रम शाम 07 बजे से शुरू होगा जिसमें प्रख्यात मौलाना शाह अबरारूल हक शेख उल हदीस मदरसा अशरफुल मदारिस हरदोई के ख़लीफ़ा मौलाना मो अफ़जालुर्रहमान विशेष संबोधन कर अंत दुआ ख्वानी करेंगे। उक्त कार्यक्रम रात्रि की नमाज़ (ईशां) से पहले समाप्त हो जाएगा।
मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर के नेतृत्व में आयोजित उजत भव्य कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में मौलाना अब्दुल बारी कासमी, मौलाना अब्दुल मुजीब कासमी, मौलाना रफीक अहमद कासमी सहित मदरसा का स्टाफ़ जुटा हुआ है तथा रक दिवसीय उक्त भव्य कार्यक्रम की सभी नशिस्तों में शामिल हो कर लाभ उठाने की अपील की गई है।




