WhatsApp Icon

कलवारी पुल के पास भीषण सड़क हादसा, जायरीन महिला सहित दो की मौत व 15 घायल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर/बस्ती: जनपद की सीमा टांडा-कलवारी पुल के पास भीषण सड़क हादसा में दरगाह किछौछा से जियारत कर लौट रही एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि लगभग डेढ़ दर्जन घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।


घटना कलवारी थानाक्षेत्र में टांडा कलवारी पुल के पास घोबहट गाँव के पास हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाल ट्रेवल्स की बस व बोलोरो की आमने सामने टक्कर हुई जिसकी चपेट में दो बैटरी ई रिक्शा भी आ गए। भीषण सड़क दुर्घटना में पाल ट्रेवल्स की बस व बोलोरो खाई में पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज इंस्पैक्टर दीपक कुमार दुबे, थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष दुबौलिया इंस्पेक्टर संध्या रानी तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गई।
एडिशनल एसपी बस्ती ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त हादसा में 36 वर्षीय नाजमा खातून व 72 वर्षीय रामचन्द्र गौतम की मृत्यु हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो किशोरों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिनका महामाया मेडिकल कालेज टांडा में इलाज चल रहा है जबकि कई को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है एवं वाहनों को खाई से निकलवाने का कार्य जारी है। एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि मृतक महिला नाजमा खातून दरगाह किछौछा से जियारत कर बस में सवार होकर वापस लौट रही थी।

अन्य खबर

सांसद इकरा हसन व विधायक डॉ रागिनी मंगलवार को दो स्थानों पर करेंगी चुनावी जनसभा

सीएम योगी की रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया तेज़

उपचुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने की मुहिम में जुटा प्रशासन, मतदान केंद्रों का निरीक्षण जारी

error: Content is protected !!