बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा-मऊ मार्ग के परसिया मोड़ के समीप बुधवार को मध्यान्ह 2.20 बजे तेज रफ्तार कार पर नीलगाय के कूदने से जहां नीलगाय की मौत हो गई वहीं कार में सवार में सवार दम्पत्ति बाल-बाल बच गए जबकि वाहन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दम्पत्ति से रसड़ा से मऊ की तरफ जा रहे थे कि अचानक सड़क पार करने की चक्कर में नीलगाय कार के इंजन पर कूद पड़ी जिससे जहां नीलगाय की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार दम्पत्ति बाल-बाल बच गए। यह महज संयोग ही रहा कि वाहन नहीं पलटी अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
कार पर कूदी नीलगाय – बाल बाल बचे दम्पत्ति


