अम्बेडकरनगर: पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ल. की 1500वीं विलादत पर टाण्डा नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शुक्रवार को कस्बा जामा मस्जिद से मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा की अगुवाई में 70वां ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी पूरी शान व शौकत से निकला।
जुलूसे मोहम्मदी से पूर्व सांसद लालजी वर्मा, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, मदरसा मंज़रे हक के सेक्रेटरी हाजी शमीम अख्तर, मदरसा ऐनुल उलूम के प्रबंधक मौलाना अदील अहमद कासमी, मिश्रीलाल ग्रुप के संरक्षक आनंद कुमार आर्य, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ कप्तान सिंह,

वरिष्ठ सपा व बुनकर नेता इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी, वरिष्ठ सपा नेता सैयद नफीस अहमद, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अंसारी, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सपा नेता संदीप यादव, सैय्यद कसीम अशरफ, आदरे शरैय्या के अध्यक्ष मौलाना फैय्याजुदीन मंजरी, टाण्डा विधायक रहे स्व.अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम, महंत चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, ज़फर हयात अंसारी, डॉक्टर दस्तगीर अंसारी, बॉबी अंसारी, सैय्यद नफीसुलहसन, मो.ज़िया अंसारी, आमिर सिद्दीकी, रईस अशरफी को मरकज़ अंजुमन के अध्यक्ष आरिफ खान, सेक्रेटरी फ़ज़ले रब अंसारी, शब्बीर खान, शमसाद खान, सिराज फाजिल, अराफात कामिल शोबी, सानू आदि ने बैच लगा कर स्वागत किया गया
एवं अंगवस्त, ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। जुलूसे मोहम्मदी परंपरागत मार्गों से होता हुआ ज़ुबैर चौराहा पहुंचा जहां हेलाल अशरफ एडवोकेट की अगुवाई में जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया गया।
जुलूसे मोहम्मदी नयन तारा चौराहा, हयातगंज होता हुआ चौक घण्टाघर, मछलीपुल, छज्जापुर, झारखण्डी होता हुआ अलीगंज गया और फिर निर्धारित स्थान से मुड़कर एचडीएफसी बैंक होता हुआ ताज तिराहा पहुंचा और चूड़ी गली से होकर कस्बा मदरसा ऐनुल उलूम, सकरावल पुलिस चौकी, गोठ से मुड़ कर कश्मिरिया होते हुए तलवापार हक्कानी शाह रह.के आस्ताना पर समाप्त हुआ।
इस दौरान पूरे रास्ते मे जुलूसे मोहम्मदी का भव्य स्वागत किया गया और जुलुस में शामिल लोगों को खजूर, पानी सहित तरह तरह के खाद्य पदार्थ भेंट किये गए।
जुलूसे मोहम्मदी में बिना डीजे के अदब के साथ चलने वाली अंजुमनों को दर्जनों स्थानों पर गिफ्ट भेंट किया गया तथा डीजे बाइकाट का बैनर लगा कर जुलूसे मोहम्मदी में डीजे का विरोध प्रकट किया गया।
अदब से चलने वाली सभी अंजुमनें आगे रही जबकि अंत में डीजे वाली अंजुमनें थी। अदब से चलने वाली दर्जनों अंजुमनों में तिरंगा भी शान से लहराता रहा था छोटे छोटे बच्चे भी मनमोहक ड्रेस पहन कर फूलों का गुलदस्ता लिए नज़र आये।
टाण्डा एसडीएम अरविंदर कुमार त्रिपाठी व सीओ शुभम कुमार लगातार जुलूस की निगरानी करते रहे। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी जुलूस के आगे आगे थे जबकि जुलूस के अंत में अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।
जुलूसे मोहम्मदी के समापन पर मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा अदब से चलने वाली अंजुमनों को गिफ्ट भेंट कर उत्साहित किया गया। जुलूसे मोहम्मदी समाप्त होने से पहले ही महिलाओं की भीड़ सजावट देखने के लिए सड़कों पर निकल पड़ी। इस दौरान नगर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बन्द किया गया था।
समाचार लिखे जाने तक जुलूसे मोहम्मदी पूरी आनबान व शान से जारी है। दोपहर 03 बजे निकला जुलूसे मोहम्मदी रात्रि लगभग 11 बजे समाप्त होने की आशंका है।




