अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील क्षेत्र में जुड़वा नवजात बच्चों की रहस्यमय ढंग से मौत होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने प्रथम वैक्सिनेशन के उपरांत स्वास्थ खराब होने का आरोप लगाया है। सूचना पर जिलाधिकारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला शोक संवेदना करने पहुंचा एवं पीड़ित परिवार का आर्थिक सहयोग किया एवं दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच टीम गठित कर दिया है।
बताते चलेंकि विकास खंड व तहसील तथा कोतवाली टाण्डा परिक्षेत्र के बिहरोजपुर गाँव के पहराजपुर पुरवा निवासी अनिल कुमार के दो जुड़वा बच्चे हुए थे। परिजनों द्वारा दावा किया गया कि प्रथम वैक्सिनेशन कराने के बाद दोनों नवजात बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया और इलाज़ के दौरान गत 27 दिसम्बर की रात्रि में एक बच्चे एवं 01 जनवरी की रात्रि में दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई। स्वास्थ विभाग पर गंभीर आरोप लगाने से हड़कंप मच गया जिस पर प्रशासन ने ढाई माह के दोनों जुड़वा बच्चों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच समिति गठित कर दिया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह, सीएमओ डॉक्टर राजकुमार, टाण्डा एसडीएम डॉ शशि शेखर, सीओ टाण्डा शुभम कुमार आदि ने पीड़ित परिजन से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए 50 हजार का आर्थिक सहयोग व रसद आदि भेंट किया। जिलाधिकारी श्री अविनाश ने कहा कि सीएमओ द्वारा एवं एसडीएम टाण्डा द्वारा जांच करने का निर्देश दिया गया है. श्री अविनाश ने कहा कि वैक्सिनेशन पूरी तरह सुरक्षित है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात बच्चों की मृत्यु का वास्तविक कारण क्या है।