बलिया (रिपोर्ट; अखिलेश सैनी) विधानसभा का चुनाव आते ही तमाम दलों के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है इसी क्रम में जनलोक विकास पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी सलाहकार जेपी वर्मा ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर हम चुनाव लडेंगे और जनता की सेवा करेंगे। पार्टी के सलाहकार जेपी वर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में हमारे प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे और जनता के लिए चुनाव लडेंगे। सरकार मुफ्त में राशन आवास शौचालय इत्यादि दे रही है लेकिन जो वाकई में फ्री में देना चाहिए वह नहीं दे रही है जैसे मुफ्त में शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था मुफ्त बिजली नहीं दे पा रही है। और युवाओं को रोजगार जी नहीं दे पा रही है जहां युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं वहां पर उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही हैं सरकार की एक ही व्यवस्था है फूट डालकर राज करना चाहती है। ताकि गरीब न पढ़ सकें न आगे बढ़ सकें।
महंगाई व बेरोजगारी होगा हमारा चुनावी मुद्दा – जेपी वर्मा


