बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा के अध्यक्ष मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में गत 31 जनवरी को स्टेशन अधीक्षक रेलवे के माध्यम से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को दिये ज्ञापन के संदर्भ में छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एवं छपरा- फरुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को जनहित में अविलंब चलाये जाने की मांग को संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के माध्यम से दिये उत्तर में आश्वस्त किया है कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार इंटरसिटी ट्रेन 1 मार्च से तथा उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 2 मार्च से शुरू हो जायेगा। बताया कि जनहित में रेलयात्रियों की सुविधा का ध्यान तथा रेलवे की आय को दृष्टिकोण में यह ध्यान में रखा जायेगा कि आगे से यह दोनों ट्रेन बन्द की सूची से बाहर रहे, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किया जाएगा। संयुक्त व्यापार समिति ने इस आश्वासन का स्वागत करते हुए कहा कि समिति किसी भी समस्या और मांग को बातचीत के माध्यम से हल करने में विश्वास रखती है। कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए समिति के नाम का सहारा लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहें हैं जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है।
संयुक्त व्यापार समिति द्वारा एक से इंटरसीटी व दो से चलेगी उत्सर्ग एक्सप्रेस – व्यापारियों में खुशी की लहर


