अम्बेडकरनगर: ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर जेवरात लेकर फरार हुए शातिर चोर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आभूषण व नगदी बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सटीक व समयबद्ध ढंग से खुलासा करने पर एसपी में पुलिस टीम को 25 हजार रुपया ईनाम देने का एलान किया है।
पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर ज्वैलर्स की दुकान की दीवार तोड़कर अंदर रखी तिज़ोरी का लाकर तोड़ते हुए सभी आभूषणों को लेकर चम्पत हो गए थे तथा चांदी के जेवरात को रामपाल से बेच दिया था जिसने आभूषणों को गला दिया। उक्त मामले में मुकदमा संख्या 202/25 पर धारा 305, 331(4) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू किया।
उक्त घटना के आवरण में स्वाट, सर्विलांस व महरुआ थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप सेकाम करते हुए अभियुक्त विशाल पुत्र राम प्रसाद निवासी खरगपुर कोतवाली अकबरपुर, राजकरन उर्फ क्रिया पुत्र मुनिराम निवासी पीठापुर कोतवाली अकबरपुर, विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोडरा कोतवाली अकबर्पूर्व रामपाल अग्रहरि पुत्र स्व. संतप्रसाद अग्रहरि निवासी कर्मा जगदीशपुर थाना बेवाना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 हजार नगद, 01 किलो 640 ग्राम पीली धातु (सोना) व 04 किलो 966 ग्राम सफेद धातू (चांदी) बरामद कर लिया है। पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली टीमों को 25 हजार रुपया ईनाम देने का एलान किया है।



