बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) आदर्श नगर पालिका रसड़ा क्षेत्र अंतर्गत तहसीलदार बंगला के पीछे महीनों से जर्जर व ध्वस्त पुलिया के नव निर्माण निर्माण के लिए आक्रोशित लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओ के तल्ख तेवर के बदौलत पालिका परिषद द्वारा अंतत: बुधवार को उपर्युक्त पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। इस पुलिया के निर्माण कार्य के प्रारंभ हो जाने से जहां यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ के सैकड़ों छात्र-छात्राआें सहित आस-पास के लगभग पांच हजार की आबादी को राहत मिलने की उम्मीद है। बताते चलें कि बड़े नाले पर बनी इस पुलिया के अत्यंत ही जर्जर और कई जगहों पर ध्वस्त हो जाने से लोग बड़े नाले में गिरकर चोटिल होते चले आ रहे हैं और इसके नव निर्माण की मांग को लेकर लोग आंदोलित थे। बड़े नाले सहित उक्त पुलिय के निर्माण कार्यों के बारे में पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने बताया कि लगभग दो करोड़ की लागत से अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में महिला शौचालाय, अस्पताल परिसर में शौचालय, कोतवाली में शौचालय सहित नगर के विभिन्न वार्डों में खड़िंजा, नाली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया गया है और इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होते ही पालिका की तस्वीर बदली नजर आयेगी।
आक्रोश के उपरांत शुरू हुआ जर्जर पुलिया का निर्माण


