(नोट:पूरी खबर पढ़ने के लिए Reed More पर क्लिक करें)
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) जमीयत उलेमा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी ने जमीयत उलेमा की सभी इकाइयों के अध्यक्षों और व्यवस्थापकों तथा सभी सदस्यों से विशेष रूप से अनुरोध है कि ठंड के मौसम में गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था करें। श्री महबुबुर्रहमान ने कहा कि बिना धार्मिक भेदभाव के इंसानियत के बचाओ व अल्लाह की रज़ा के लिए गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करें।
बताते चलेंकि गत दिनों जमीयत उलेमा के जिला कमेटी के चुनाव में श्री महबुबुर्रहमान को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया था हालांकि वो विगत कई वर्षों से अम्बेडकरनगर जनपद के जनरल सेक्रेटरी पद पर कार्य कर चुके हैं।