मशीन से खोदाई करने पर फटी पुरानी पानी की पाइप के कारण स्वच्छ पानी की जमकर हो रही है बर्बादी
अम्बेडकरनगर: नगर पालिका परिक्षेत्र में अमृत योजन-2 के तहत 183 किमी पानी की पाइप डालने का काम जल निगम को सौंपा गया है। जल निगम के ठेकेदारों द्वारा टांडा नगर क्षेत्र की गलियों में पाइप डालने का काम शुरू हो चुका है लेकिन जल निगम के ठेकेदारों की घोर लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों के सामने मुश्किलें पैदा हो गई है जिससे आक्रोश व्याप्त है।
टांडा नगर क्षेत्र की अतिघनी आबादी सकरावल पूरब की गलियों में अमृत योजना-2 के तहत जल निगम द्वारा पानी की पाइप डालने के लिए मशीन द्वारा गलियों व सड़कों को खोदा जा रहा है और इस दौरान कई स्थानों पर पुरानी पानी की पाइप फट जा रही है लेकिन जल निगम के ठेकेदारों द्वारा घोर लापरवाही कर उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण रास्तों में पानी जमा हो गया और मोहल्लाह वासियों के घरों में पानी की दिक्कत पैदा हो गई है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बहरहाल जलनिगम की लापरवाही के कारण जहां काफी मात्रा में स्वच्छ जल बर्बाद हो रहा है वहीं आवागमन में भी बाधाएं पैदा हो रही है और क्षेत्रीय लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है जिससे काफी आक्रोश व्याप्त है।