मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम सभा रजवाना पर स्थित प्राथमिक
विद्यालय रजवाना पर छात्रों ने अध्यापकों के साथ मिलकर ग्रामीण जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जिसको ग्राम प्रधान राजवीर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उपस्थित समस्त अभिभावकों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यदि अपना अपने परिवार का भविष्य
सुधारना है तो अपने बच्चों को शिक्षित करें यही आपका उजव्वल भविष्य हैं।रैली में छात्रों ने अपने हाथों से लिखे स्लोगन की तख्तियां पकड़ी थी जिसमें स्कूल चलो अभियान से जुड़े स्लोगन लिखे थे प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ; राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक द्ध ने बताया कि एक अप्रैल से नवीन शैक्षिक सत्र आरंभ हो चुका है यह रैली समस्त ग्राम सभा के सम्मानित अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है इसके माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि शिक्षा ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है यदि हम अपने बच्चों का नामांकन समय रहते सरकारी विद्यालय में करवाते हैं तो अनेक खर्चों से बचते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा हासिल करवा सकते हैं विद्यालय पर सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ साथ अध्यापकों की ओर से निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले छात्रों को निशुल्क कॉपीए पेनएपेंसिलए रबर कटर आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय समय से भेजने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अनुपम,निर्मला राजपूत ने महिला अभिभावकों से संवाद स्थापित कर विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन करवाने का वचन लिया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम सेवक व सदस्य रामवीर,संतोष कुमार,रणवीर,अंगद कुमार,पीर मोहम्मद अल्लाह दीन,राम
गोपाल,सुनीता देवी ,राधा देवी,सुषमा देवी आदि उपस्थित रहीं।
छात्रों ने रैली निकाल कर समाज को शिक्षा के प्रति किया जागरूक


