अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान -एडिटर इन चीफ) एआईएमआईएम के प्रदेशीय नेता व टांडा विधान सभा प्रत्याशी रह चले इरफान पठान के गिरफ्तार होने की चर्चाएं क्षेत्र में जारी है तथा कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर इरफान के किडनैप की बात भी उठाई गई लेकिन उक्त मामले में फिलहाल पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है।
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पूर्व प्रदेश सचिव व टांडा विधान सभा के प्रत्याशी रह चुके इरफान पठान को सिविल ड्रेस में आए लगभग एक दर्जन लोगों ने स्वयं को पुलिस बताते हुए हिरासत में ले लिया है हालांकि अलीगंज थानाध्यक्ष शम्भूनाथ ने सूचना न्यूज़ टीम से वार्ता करते हुए कहा कि उक्त मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इरफान पठान के परिजनों के अनुसार पुलिस टीम ने इरफान को उस समय गिरफ्तार किया जब वो मगरिब की नमाज़ पढ़ने के लिए घर से मस्जिद की तरफ जा रहे थे। बिना नंबर की गाड़ी से आई टीम स्वयं को क्राइम ब्रांच व एसओजी यूनिट बता रही थी।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर दावा किया जा रहा है कि इरफान पठान जब अपने घर से मगरिब की नमाज़ पढ़ने निकले तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप कर लिया गया। ट्विटर यूपी पुलिस, अम्बेडकर नगर पुलिस व एआईएमआईएम नेशनल को टैग भी किया गया है। ट्विटर पर ओसामा शेख, साहिल रज़वी, ज़ुबैर मेमन आदि ने ट्वीट किया है।
इरफान पठान की गिरफ्तारी की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि जनपदीय पुलिस द्वारा इरफान पठान को 10 जून को टांडा के तलवापार में हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार लिया गया है क्योंकि उक्त मामले की जांच के दौरान इरफान के खिलाफ पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।
बहरहाल इरफान पठान के किडनैप अथवा गिरफ्तार होने पाए असमंजस की स्थिति बनी हुई है और अगर गिरफ्तार हुए है तो फिलहाल टांडा व अलीगंज थाना पर नहीं रखा गया है और उक्त मामले में पुलिस कप्तान की तरफ से भी कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इरफान पठान के सम्बंध में बुधवार को पुलिस विज्ञप्ति जारी करेगी।
Aimim नेता इरफान पठान के किडनैप अथवा गिरफ़्तार होने की क्षेत्र में चर्चाएं तेज़


