बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति, रसड़ा ने दिसम्बर माह से ही बन्द पड़ी इंटरसिटी और उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अविल्मब शुरू करने की मांग से संम्बन्धित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक,रसड़ा के माध्यम से रेल महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को दिया।समिति के अध्यक्ष मुहमम्द यूनूस के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में इन ट्रेनों का परिचालन बन्द होने से मरीजों और व्यापारियों के साथ ही फेफना-रसड़ा-रतनपुरा क्षेत्र के रेल यात्रियों को हो रही असुविधा का हवाला देकर बन्द ट्रेनों का परिचालन जनहित में अविल्मब शुरू किये जाने की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री विनोद शर्मा,गोपाल जी,मतलूब अहमद, मुख्तार अहमद, सुरेश चन्द, रिजवान अली, मुमताज अहमद, अखिलेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
इंटरसिटी और उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग


