WhatsApp Icon

इमामिया इंटर कालेज तथा बाला जी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ के मेधवावियों ने बढ़ाया मान

Sharing Is Caring:

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) किसान बालिका इंटरमीडिएट कालेज सिलहटा-रसड़ा के छात्र अनिकेत कुमार पुत्र रामबचन निवासी कोटिया कुरेम ने हाईस्कूल के परीक्षाफल में 92 प्रतिशत अंक लाकर रसड़ा सहित जनपद को गौरान्वित किया है। अनिकेत कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रामबचन, माता उर्मिला, प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव सहित समस्त शिक्षकों को दी है। अनिकेत कुमार ने अपनी सफलता का राज कड़ी मेहनत को बताते हुए भविष्य में आईएएस बनाने की ख्वाईश बताया वहीं रसड़ा के इमामिया इंटरमीडएट कालेज की छात्रा अंकिता पुत्री परमात्मा राम ने हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया है। अंकिता ने अपनी सफला का श्रेय पिता सहित माता अनीता देवी व शिक्षकों के साथ-साथ प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की कड़ी मेहनत की दी है। अंकिता का सपना आईएएस बनकर देश सेवा करने का है।  इमामिया इंटरमीडिएट कालेज की ही एक और छात्रा कु. शाहजादी पुत्री वजीर अहमद निवासी माधोपुर ने हाईस्कूल में 88 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया है। इसके अतिरिक्त बाला जी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ का रिजल्ट प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार रहने पर सफलता प्राप्त छात्राआें ने विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन जायसवाल सहित अन्य शिक्षकों संग मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.