WhatsApp Icon

IAS आशीष गोयल को यूपी पॉवर कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाये जाने पर बुनकर नगरी में मनाई गई खुशियां – जानिए कारण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सूबे के तेज तर्रार आईएएस आफिसर आशीष गोयल को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड का चेयरमैन बनाये जाने की ख़ुशी में बुनकर बाहुल्य औद्योगिक नगर टांडा के मोहल्ला सकरावल में लड्डू वितरण कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इज़हार किया गया।


श्री गोयल की नियुक्ति पर वरिष्ठ बुनकर नेता हाजी कफील अहमद अंसारी व डॉक्टर इश्तियाक अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से एक मन से अधिक लड्डू वितरण कर खुशियां मनाई गई।
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के नव नियुक्त चेयरमैन का जिले से पुराना नाता रहा है और बुनकरों के हित में कई काम कर चुके है।
वरिष्ठ बुनकर नेता हाजी कफील अहमद अंसारी ने बताया कि पूर्व में जब आशीष गोयल जिलाधिकारी के पद पर जनपद में तैनात थे उस समय बुनकरों की तमाम समस्याओं के लिए बुनकर प्रतिनिधियों से कई बार बैठक वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का सफल प्रयास किया था। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस आशीष गोयल को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के पद पर नियुक्त कर बुनकर समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। श्री कफील ने कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है की आशीष गोयल के कार्यकाल में विद्युत विभाग में व्याप्त अनेकों अनियमितता दूर होगी और बुनकरों की कई समस्याओं का समाधान भी समय रहते होगा। कार्यक्रम में शाहनवाज बजमि, सगीर बज़्मी, तनवीर उल ईमान, बसर नवाज, मास्टर निहाल, गुलाम रसूल, तकमील सहित तमाम बुनकर प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बहरहाल जनपद के जिलाधिकारी रह चुके आशीष गोयल को सूबे के पॉवर कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है जिसकी खुशियां बुनकर बाहुल्य क्षेत्र टांडा में लड्डू वितरण कर मनाई जा रही है।

अन्य खबर

रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही है मिट्टी की अवैध खुदाई, स्थानीय पुलिस व खनन विभाग बना मूक दर्शन

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

error: Content is protected !!