WhatsApp Icon

बाकी बचे 39 हज यात्रियों का भी हुआ टीकाकरण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: आगामी पवित्र हज यात्रा करने वाले हज यात्रियों को मंगलवार जलालपुर के उर्दू बाजार स्थित मदरसा करामतिया में टीकाकरण के साथ साथ प्रशिक्षित भी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर की स्वास्थ्य टीम ने बचे 39 हजयात्रियों का टीका करण किया।

सोमवार को मदरसा मंज़रे हक टांडा में जिले के 173 हज यात्रियों में से 134 हजयात्रियों का टीकाकरण किया गया था जबकि बचे हुए 39 हजयात्रियों का टीकाकरण मंगलवार सुबह दस बजे से मदरसा करामतिया में शुरू हुआ। इस दौरान मशहूर आलिमे दीन मौलाना नजीबुल्लाह ने हजयात्रियों को प्रशिक्षित करते हुए हाजियों को हज से जुड़ी जानकारियां व हज के अरकान अदा करने के तौर तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। टीकाकरण व प्रशिक्षण के बीच मास्टर असरार अहमद, मुदस्सिर नूर,मुख्तार अहमद,मो.अकरम,नूरुद्दीन अलीग समेत अन्य हाजियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। स्वास्थ्य टीम में चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार, महिला चिकित्सक डॉ नायला, फार्मासिस्ट मनोज कुमार,स्टाफ नर्स मंजू साहनी,सरिता,एएनएम महिमा यादव व अजहर एजाज ने हाजियों का टीकाकरण कर केंद्रीय स्वस्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से निर्गत हेल्थ कार्ड हाजियों को सौंपा।

अन्य खबर

जनपद के लाल व मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने किया कमाल, बधाइयों का लगा तांता

मुस्लिम स्कूल में छात्राओं के डांस पर बिफरे कारी जमाल, बिना डीजे की अंजुमनों सहित विभिन्न विभूतियों को मिला सम्मान

85 दिनों तक चले कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

error: Content is protected !!