अम्बेडकरनगर: रविवार की शाम में श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर टांडा में होली जुलूस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें होली जुलूस को समय से निकलने पर सहमति बनी एवं होलिका दहन को भी समयानुसार सम्पन्न कराने की बात तय हुई।
टाण्डा नगर के ऐतिहासिक धर्मस्थल श्री झारखंड महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान होलिका दहन और होली जुलूस के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि होलिका दहन के लिए 13 मार्च दिन बृहस्पतिवार को रात्रि 10:32 से देर रात्रि 12:28 तक शुभ मुहूर्त है। होली जुलूस समिति ने सभी होलिका दहन स्थलों पर समय से होलिका दहन सम्पन्न कराने की अपील किया है और साथ ही साथ होली का जुलूस 14 मार्च दिन शुक्रवार को परंपरागत ढंग से एवं परंपरागत मार्गो से प्रातः काल ठीक 10 बजे झारखंडी मंदिर से आरंभ होकर परंपरानुसार समाप्त होगा। होली जुलूस कमेटी ने समय से पहुंच कर जुलूस में शामिल होने की अपील किया है।
बैठक में मुख्य रूप से होली जुलूस कमेटी टांडा के अध्यक्ष राम जीत साहू, महामंत्री होली दिनेश मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव, श्याम बाबू गुप्ता, घिसियावन मौर्य, दशरथ मांझी, प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता, कमल कपूर, रमेश गुप्ता, राकेश सोनकर, जंग बहादुर कनौजिया, आलोक चौरसिया, अनिल कनौजिया, सुक्कू सोनकर, गिरिराज गुप्ता, जयपाल मौर्य, दिनेश नारायण सिंह, सूर्यभान सिंह, श्री प्रकाश सिंह, आलोक चौरसिया, पुल्लू चौरसिया आदि मौजूद रहे।