सूचना न्यूज़ पाठकों को होली पर्व की ढेर सारी बधाइयां
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) पवित्र माह रमज़ान के दूसरे शुक्रवार को जहां होली के पवन पर्व पर अकबरपुर, टाण्डा, मुबारकपुर, जलालपुर, किछौछा सहित 21 स्थानों पर भव्य होली जुलूस निकलते हुए होली पर्व काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वहीं होली जुलूस उपरांत मुस्लिम समुदाय ने साप्ताहिक जुमा की नमाज़ अदा कर देश की खुशहाली व शांति की दुआएं मांगी। होली जुलूस व जुमा की नमाज़ शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन सहित समाजसेवियों व आमनागरिकों ने भी राहत की सांस लिया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस कप्तान केशव कुमार लगातार प्रशासनिक व शांति कमेटी की बैठकों के माध्यम से होली पर्व व जुमा कई नमाज़ को आपसी भाई चारा के माहौल में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत रहे जिनका प्रयास पूरा सफल नज़र आया।

बताते चलेंकि गुरुवार रात्रि में जनपद के 1904 स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। टाण्डा नगर पालिका प्रशासन द्वारा देर रात्रि में विशेष सफाई अभियान चला कर होली जुलूस मार्गो व मस्जिदों का आसपास चूने का छिड़काव किया गया था जिसकी नगर वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

शुक्रवार को जनपद में 21 स्थानों पर होली का भव्य जुलूस निकाला गया। सभी जुलूसों में मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे एवं जुलूस मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों की दीवारों पर त्रिपाल लगाने के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। होली जुलूस के दौरान लोगों ने फिल्मी गीतों पर जमकर मस्ती किया।

टाण्डा का ऐतिहासिक जुलूस श्री झारखंड महादेव से प्रातः 10 बजे रामजीत साहू के अध्यक्षता व दिनेश मौर्य के संचालन में निकाला गया जो परंपरागत मार्गो से होता हुआ समय से समाप्त हुई। टाण्डा एसडीएम डॉ शशि शेखर, सीओ शुभम कुमार, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव लगातार जुलूस के साथ नज़र आए। होली जुलूस का विभिन्न स्थानों सहित टाण्डा कोतवाल द्वारा भव्य स्वागत कर जलपान कराया गया।

जलालपुर के उस्मानपुर में स्थित गंगापुर से सामूहिक होली जुलूस निकाला गया जो परंपरागत मार्गों से होता हुआ सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस सुरक्षा का कड़ा इंतेज़ाम रहा।
होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत भी प्रशासन सजग नज़र आया। पुलिस कप्तान केशव कुमार स्वयं लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे।
इस दौरान ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों में सभी गतिविधियों को कैद भी किया गया। आपसी सौहार्द व भाई चारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से होली व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन सहित समाजसेवियों व आमजनता ने राहत की सांस लिया है।