जिला हज ट्रेनर सहित स्वास्थ्य विभाग की रही अहम भूमिका
सांसद, टांडा विधायक, डीएमओ सहित सभी अतिथियों का किया गया अभिनन्दन
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) आगामी हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण पूर्व वर्षों की तरह टांडा नगर में संचालित दारुल उलूम मदरसा मंज़रे हक के प्रांगण में किया गया जिसमें कुल 134 हज यात्री शामिल हुए जबकि बचे हाजियो का टीकाकरण व प्रशिक्षण 22 अप्रैल मंगलवार को जलालपुर स्थित मदरसा करामतिया में होगा।
उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री व मौजूदा सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री व मौजूद टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल का भव्य अभिनन्दन किया गया।पूर्व निर्धारित समयानुसार मदरसा मंज़रे हक में 73 पुरुष व 61 महिला हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीन लगाई गई।

मदरसा मंज़रे हक के सरपरस्त हाजी सरवर अंसारी, प्रबन्धक हाजी अशफाक अंसारी,ल व सेक्रेटरी हाजी शमीम असख्तर सहित प्रबनाधन कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। बताते चलेंकि 2025 हज यात्रा में कुल 173 हज यात्री शामिल होंगे जिसमें 94 पुरुष व 79 महिला हज यात्री शामिल हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल ने बताया कि मदरसा मंज़रे हक में जिला हज ट्रेनर मो.यूनुस द्वारा 73 पुरुष व 61 महिला अर्थात कुल 134 हज यात्रियों को जहां प्रशिक्षण दिया गया है वहीं टांडा समुदायिक स्वास्थ केंद्र की महिला डॉक्टर मोहसिना, डॉक्टर उज़ैर अहमद सहित एक दर्जन स्टॉफ द्वारा वैक्सीन लगाने एवं पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया गया।

