WhatsApp Icon

61 महिलाओं सहित 134 हज यात्रियों को वैक्सीन लगा कर दिया गया प्रशिक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

जिला हज ट्रेनर सहित स्वास्थ्य विभाग की रही अहम भूमिका

सांसद, टांडा विधायक, डीएमओ सहित सभी अतिथियों का किया गया अभिनन्दन

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) आगामी हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण पूर्व वर्षों की तरह टांडा नगर में संचालित दारुल उलूम मदरसा मंज़रे हक के प्रांगण में किया गया जिसमें कुल 134 हज यात्री शामिल हुए जबकि बचे हाजियो का टीकाकरण व प्रशिक्षण 22 अप्रैल मंगलवार को जलालपुर स्थित मदरसा करामतिया में होगा।

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री व मौजूदा सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री व मौजूद टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल का भव्य अभिनन्दन किया गया।
पूर्व निर्धारित समयानुसार मदरसा मंज़रे हक में 73 पुरुष व 61 महिला हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीन लगाई गई।
मदरसा मंज़रे हक के सरपरस्त हाजी सरवर अंसारी, प्रबन्धक हाजी अशफाक अंसारी,ल व सेक्रेटरी हाजी शमीम असख्तर सहित प्रबनाधन कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। बताते चलेंकि 2025 हज यात्रा में कुल 173 हज यात्री शामिल होंगे जिसमें 94 पुरुष व 79 महिला हज यात्री शामिल हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल ने बताया कि मदरसा मंज़रे हक में जिला हज ट्रेनर मो.यूनुस द्वारा 73 पुरुष व 61 महिला अर्थात कुल 134 हज यात्रियों को जहां प्रशिक्षण दिया गया है वहीं टांडा समुदायिक स्वास्थ केंद्र की महिला डॉक्टर मोहसिना, डॉक्टर उज़ैर अहमद सहित एक दर्जन स्टॉफ द्वारा वैक्सीन लगाने एवं पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया गया। उक्त मौके पर सांसद, टांडा विधायक सहित प्रधानाचार्य मो.अंजुम खान, अयाज अहमद नन्हे, फैज़ुल हुदा, शकील अख्तर टाइगर, जमाल अख्तर, हाजी तनवीर, कसीम अशरफ, मुसाब अजीम, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नफीस अहमद, हसन अली रिज़वी आदि मौजूद रहे। पुनः बताते चलेंकि 2025 हज यात्रा पर 173 लोगों को जान है जिसमें 134 लोगों का टीकाकरण व प्रशिक्षण मदरसा मंज़रे हक में सोमवार को हो गया है जबकि बचे हुए 39 हज यात्रियों का टीकाकरण व प्रशिक्षण 22 अप्रैल मंगलवार को मदरसा करामतिया जलालपुर में होगा।

स्वास्थ विभाग

अन्य खबर

82 से अधिक पुस्तक के लेखक डॉ आरपी वर्मा को मिलेगा इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड, खुशी की लहर

काफी धूमधाम से मनाया गया KB पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

अम्बेडकरनगर हज यात्रियों को दो स्थानों पर टीका लगाकर दी जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी जानकारी

error: Content is protected !!