सांसद लालजी वर्मा व टाण्डा नगर पालिका के चेअरमैन प्रत्याशी रह चुके इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी ने भी लगाई हाजिरी
अम्बेडकरनगर: टांडा का ऐतिहासिक मेला हारून रशीद का शनिवार की शाम में पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने फीता काट कर विधिवत् उद्घाटन किया।

उद्घाटन से पूर्व सांसद लालजी वर्मा ने जहां अकीदत का फूल पेश किया वहीं टाण्डा नगर पालिका चेअरमैन पद के सपा प्रत्याशी रह चुके इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी ने दरगाह शहीद हारून रशीद शाह के आस्ताना पर चादर पोशी कर क्षेत्र की शांति के लिए दुआएं मांगी।
दरगाह हारून रशीद के मुतवल्ली शेर अली शाह, मेला प्रबंधक मो.अकबाल शाह व कोषाध्यक्ष शेरे बगदाद शाह द्वारा सांसद लालजी वर्मा, विधायक राममूर्ति वर्मा व इंजीनियर एजाज अंसारी को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया।

दरगाह मुतवल्ली शेर अली द्वारा सांसद लालाजी वर्मा व विधायक राममूर्ती वर्मा को ज्ञापन सौंप कर दरगाह परिसर में इंटरलॉकिंग कराने की मांग किया जिस पर टाण्डा विधायक श्री राममूर्ती ने दरगाह कमेटी को शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन भी दिया।
ज्ञात रहे टाण्डा विधायक राममूर्ती वर्मा की सिफारिश पर ही शहीद बाबा हारून रशीद शाह की बाऊली (तालाब) के सौंदर्यीकरण व शौचालय स्नानगृह का कार्य एनटीपीसी द्वारा कराया गया है।
मेला उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव, टांडा नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ, रघुनाथ यादव, जफर हयात अंसारी, मास्टर चन्द्रेश यादव, अब्दुल माबूद एडवोकेट, शेरू मिश्रा, कुतुब आलम, दरगाह हारून रशीद के अब्बास अली शाह, मेराज अहमद, अकबाल मोटे, सिरताज, ज़ाहिद शाह आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।




