अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) विकास खण्ड टाण्डा के आसोपुर ग्राम सभा के तकिया में अलीगंज थाना कार्यालय के पास स्थित हजरत सैय्यद हारून रशीद शाह रह. के वार्षिक उर्स पर प्रतिवर्ष की तरह लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
दरगाह हारून रशीद इंतेजामिया कमेटी जहां उर्स की तैयारियों में जुटा है वहीं बड़े स्तर पर लगने वाला मेला को भी व्यवस्थित करने की कवायद तेज हो चुकी है। बताते चलेंकि मेला हारून रशीद में टाण्डा नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा कई जनपदों से लोग आते हैं और उक्त मेला में जहां लकड़ी से बने सामानों की खूब मांग होती है वहीं नारियल, अमावट, सेब, हलुआ पराठा भी मुख्य रूप से मिलता है। उक्त मेला में विभिन्न प्रकार के झूलों के अलावा तरह तरह की दुकानें भी सजती है।
दरगाह हारून रशीद के मोतवल्ली शेर अली शाह, मेला प्रबन्धक मो.इकबाल शाह, खजांची शेरे बगदाद आदि ने टाण्डा एसडीएम व सीओ सहित सभी अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए आगामी 16 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलने वाले चार दिवसीय उर्स व मेला को परम्परानुसार सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील किया है। मेला प्रबन्धक मो.इकबाल शाह ने कहा कि मेला में लगने वाली दुकानों को दरगाह की तरफ से बिजली की व्यवस्था नहीं दी जाती है इसलिए दुकानदारों को बिजली विभाग द्वारा सरलता से अस्थाई कनेक्शन दिलाया जाए। मेला प्रबन्धक द्वारा मेला परिक्षेत्र में हाईटेंशन तारों पर जाली लगा कर सुरक्षित करने की मांग पर अवर अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि उर्स व मेला शुरू होने से पूर्व तारों को सुरक्षित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बहरहाल आगामी 16 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले प्रसिद्ध दरगाह हारून रशीद के चार दिवसीय उर्स व मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी है।