WhatsApp Icon

04 ग्राम पंचायत देख रहा सचिव जन्म मृत्यु ही नहीं पीएम आवास के नाम पर भी करता है धनउगाही, सीडीओ ऑफिस का घेराओ

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विकास खण्ड टाण्डा क्षेत्र के अन्तर्गत चार ग्राम पंचायत देख रहे ग्राम सचिव के भ्रष्टाचार एवं मनमानी करने पर ग्राम वासियों का टुटा सब्र पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी के यहां आलमपुर शेखपुर पियारेपुर गौरागुजर, जोत अफजल, पुर बेलहरी ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष ने ग्राम सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामवासियों ने बताया ग्राम पंचायत सचिव राम बलिराम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पीएम आवास आदि के नाम पर ग्रामीणों से रूपया माँगा जाता है।

ग्राम वासियों ने आगे बताया कई लोगों से उनके द्वारा सरकारी काम की आवाज में रुपया ले भी लिया गया है जिन लोगों द्वारा रुपया नहीं दिया जाता उन लोगों का काम इनके द्वारा रोक दिया जाता है। रूपया न देने की दशा में ग्रामीणों के कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। विपिन वर्मा, विजय प्रकाश सूरज वर्मा, राकेश, जियाराम दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सचिव कभी पंचायत भवन पर नही मिलते है और महिलाओं को रात्रि के समय पंयाचत भवन पर बुलाते है और सरकारी लाभके बारे में बता कर महिलाओं को बरगलाते है। बिना रूपये लिए सचिव द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह की नीति अपना रहे वहीं पर आज एक अजूबा सामने आया ग्राम सचिव रात के अंधेरे में बुलाता है पंचायत भवन पर और सरकारी लाभ के बारे में बताता है और सरकारी लाभ देने के लिए शुल्क भी लेता है फिलहाल अगर देखा जाए तो यह नए तरीके का मामला सामने प्रकाश में आया है। फिलहाल ग्रामीणों ने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को लिखित शिकायत देकर ग्राम सचिव के ऊपर कार्यवाही की मांग किया है। फिलहाल देखना होगा इस मामले में कितना गंभीरता से लिया जाता है और कार्यवाही कब होती है यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्य खबर

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी से भड़के सपा अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की किया मांग

रहस्यमय ढंग से खेत में लगी आग से डेढ़ बीघा फसल जलकर राख, मित्र पुलिस की मदद से बचाई गई बड़ी फसल

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर महामहिम को भेजा ज्ञापन

error: Content is protected !!