अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर बढ़ती शिकायतों के बीच शुक्रवार को उप जिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगहों पर घटिया सामग्री, कमजोर निर्माण और मानकों की अनदेखी मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
नगपुर रोड पर नाली निर्माण में घटिया ईंटें, कमजोर मसाला और दोयम दर्जे का काम देखकर एसडीएम ने तत्काल सुधार कराने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
मालीपुर रोड स्थित होंडा एजेंसी के पास बनी नाली और पटिया की जांच में गंभीर खामियां सामने आईं। एसडीएम ने पटिया तुड़वाकर गुणवत्ता जांची, जिसमें निम्नस्तरीय सामग्री का प्रयोग पाया गया। मामले में संबंधित निर्माण कार्य की भुगतान पत्रावली रोक दी गई।
मालीपुर रोड की उत्तरी पटरी पर भी निर्माण कर फेल हुआ। यहां नाला निर्माण में कमजोर पटिया पाए जाने पर उसे तोड़कर जांचा गया। गुणवत्ता खराब मिलने पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से भुगतान रोकने का आदेश दिया।
मोहल्ला आसीपुर में भी मिली अनियमितताएं
शिवपूजन के टेंपल से विजय बहादुर के घर तक चल रहे मिट्टी भराई और खड़ंजा कार्य की जांच में भी गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। खड़ंजा ठीक से नहीं लगाया गया था और मिट्टी भराई भी मानकों के अनुरूप नहीं थी। इस कार्य का भुगतान भी रोक दिया गया।
उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा कि नगर क्षेत्र के निर्माण कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर यह सघन निरीक्षण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई अधिशासी अधिकारियों और ठेकेदारों के भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए हैं।”




