बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) जर्जर सड़क, संकरी गली, कूड़े का अंबार और सड़कों पर गंदगी की मार तथा बजबजाती बस्तियों में सिसक रही जिंदगी। यह हाल है रसड़ा ब्लाक से सटे छितौनी गांव की। जहां सड़कों पर गंदे पानी का जल जमाव से ग्रामीणों की जिंदगी नारकीय बनकर रह गई है किंतु जिम्मेदार ग्राम प्रधान नहीं तो इसकी साफ-सफाई ही कराई जा रही है और नहीं इसके स्थायी समाधान की पहल ही की जा सकी। वैसे तो गांव के दलित सहित अनेक बस्तियों में बजबाजी नालियां और बेहिसाब गंदगी कुछ और ही भयावाह तस्वीर बयां करती हैं वहीं डीह बाबा मंदिर के समीप वर्षों से पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाले जाने से सड़कों पर हमेशा गंदा पानी बहता रहता है। किंतु जिम्मेदार अपनी आंखों पर पूरी तरह पट्टी बांध चुके हैं। पांच हजार से अधिक की आबादी वाले इस गांव में सफाई सहित नालियों, सड़कों को दयनीय हाल है। इस संबंध में ग्रामीण ग्राम प्रधान सहित ब्लाक के अधिकारियों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं किंतु इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। इस संबंध में ग्राम प्रधान गणेश गुप्ता ने कहा कि नालियों के नव निर्माण सहित नालियों की सफाई के लिए वे ब्लाक के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं किंतु कोई सुनवाई नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है। यदि ब्लाक से सफाई कर्मी मिल जाते तो सफाई शीघ्र हो जायेगी।
भीषण गंदगी व बजबजाती नालियों के बीच सिसक रही है ज़िन्दगी


