WhatsApp Icon

टांडा में फ्री मेडिकल कैम्प कल, जांच व दवाओं की व्यवस्था, गोल्डन कार्ड व रक्तदान शिविर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एसएस एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त नेतृत्व में रविवार प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में फ्री मेडिकल कैम्प का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ परीक्षण के साथ जांच व दवाएं भी मुफ़्त में दी जाएगी एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी व्यवस्था रहेगी तथा रक्तवीरों द्वारा रक्तदान भी किया जाएगा एवं 70 वर्ष वालों का निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनेगा।

बताते चलेंकि टाण्डा बस स्टेशन के सामने संचालित टाण्डा मान्टेसरी स्कूल के प्रांगण में हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एसएस एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में होप राइज मल्टी स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल लखनऊ प्रसिद्ध हेपेटोलॉजी डॉक्टर मिन्हाज अहमद, एमडी मेडीसिन डॉक्टर आसिफ अख्तर, जरनल सर्जन डॉक्टर ज़हीर अहमद, जरनल फिजिशियन डॉक्टर मो. आतिफ, नेत्र रोग विशेष डॉक्टर अतीक आलम, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर क्षितिज प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. के विश्वास, डॉक्टर सईद अख्तर बीयूएमएस कानपुर, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहसिना अतीक द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प में आये हुए मरीजों का कुशल परीक्षण करेंगे। उक्त अवसर पर ग्लोब कलेक्शन द्वारा सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन व शूगर की निःशुल्क जांच की जाएगी। हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एसएस एजुकेशन सोसायटी द्वारा सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित करेगी तथा मोतियाबिंद के जरूरतमंद मरीजों को फ्री ऑपरेशन के लिए चिंहित किया जाएगा। उक्त शिविर में 70 वर्ष वालों का निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनेगा। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए मात्र आधार कार्ड कार्ड लाना होगा।


उक्त अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के ब्लैड बैंक की टीम द्वारा रक्तवीरों से स्वैच्छिक रक्त प्राप्त कर संरक्षित किया जाएगा। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष आलम खान व एसएस एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो. आमिर ने बताया कि उक्त मेगा फ्री मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

अन्य खबर

पूर्व कैबिनेट मंत्री व टाण्डा विधायक के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान, बधाई के साथ दीर्घायु की कामना

130वां उर्स चिश्ती गौहरी का कल से होगा आगाज़, बहुक़ीमती तबर्रुक़ातों की होगी ज़ियारत

UP में विंटर वेकेशन की छुट्टी का एलान, जानिए कब तक बन्द रहेगा सभी स्कूल

error: Content is protected !!