अम्बेडकरनगर: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के आरोप में एआईएमआईएम नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टाण्डा कोतवाली पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर धर्म सम्बन्धी पोस्ट डालकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में 45 वर्षीय गुलाम दस्तगीर पुत्र स्व. मो. जलील निवासी नैपुरा टांडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि धार्मिक भावना भड़काने सम्बंधित पोस्ट का अतिशीघ्र संज्ञान में लेकर मयकदम संख्या 368/24 पर धारा 353(2) बीएनएस दर्ज करते हुए गुलाम दस्तगीर को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गुल्म दस्तगीर को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा व कांस्टेबल महेन्द्र यादव शामिल रहे।
बताते चलेंकि ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के बैनर पर गुलाम दस्तगीर ने टांडा नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ कर शानदार प्रदर्शन किया था। गुलाम दस्तगीर के फेसबुक एकाउंट से बाबरी मस्जिद सम्बंधित एक पोस्ट की गई थी जिसे बाद में गुलाम दस्तगीर द्वारा उक्त पोस्ट का खंडन करते हुए बच्चों द्वारा पोस्ट डालने की बात कही गई थी लेकिन धारा 163 लागू होने के दौरान सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट लिखने के मामले को साइबर सेल सहित उच्च अधिकारियों ने भी संज्ञान में ले लिया और टांडा पुलिस ने वैधानिक कार