WhatsApp Icon

बड़ी संख्या में फार्मर रजिस्ट्री का अप्रूवल लम्बित होने से नाराज़ डीएम ने लेखपालों को 03 दिन की दिया मोहलत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों की अद्वितीय पहचान कर यूनिक कोड उपलब्ध कराया जाता है जो किसानों के रिकार्ड व कृषि गतिविधियों का रिकार्ड रखते हुए सरकारी सुविधाओं व योजनाओं के लिए आवश्यक किया गया है। जनपद में 80 हजार से अधिक किसानों के आवेदन का अप्रूवल लरखपाल स्तर से रुका होने की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 03 दिन में सभी प्रक्रिया पूरी कर अप्रूवल जारी किया जाए।


शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार ने फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता, डीआरओ सहित सभी एसडीएम, बीडीओ, सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत) मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक श्री अश्वनी ने सभी किसानों से अपील किया है कि शिविरों में अथवा जनसुविधा केंद्रों पर जाकर शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री का पंजीयन करवा केन जिससे जल्द से जल्द कृषि संबंधित सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश ने फार्मर रजिस्ट्री का अप्रूवल के लिए जहां लेखपालों को तीन दिन को तीन दिन की मोहलत दिया है वहीं 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी ग्राम स्तर फार्मर रजिस्ट्री का शिविर लगाने का निर्देश दिया है। श्री अविनाश ने जनपद के किसानों शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री कराने का निर्देश दिया है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि का रिकार्ड, फोटोग्राफी व वैकल्पिक पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

अन्य खबर

किछौछा में तलवार लहराने का वीडियो वायरल, दो पक्षों में कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद, पुलिस से गोहार

दो मोटर साइकिलों की आमने सामने भिड़ंत, सफाई कर्मी सहित दो की मौत

घर में घुसी अनियंत्रित बोलोरो की चपेट में आने से तीन लोग घायल

error: Content is protected !!