बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के पानीटंकी रोड पर स्थित मकान में मंगलवार की रात लगभग 12 बजे पति ने पत्नी से विवाद के बाद पति ने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। । विवेक कुमार सिंह (27) पुत्र चंद्रमा सिंह निवासी चिंतामणिपुर पिछले कुछ वर्षों से अपनी पत्नी के साथ रसड़ा नगर के पानीटंकी रोड स्थित एक मकान में रह रहा था। पुलिस के मानें तो वह शराब की नशे में धूत होकर पत्नी से झगड़ा किया करता था। मंगलवार को की रात भी वह बाहर से शराब की नशे में धूत होकर घर पहुंचा और रात्रि लगभग 9 बजे अपनी पत्नी से झगड़ कर बैठा। इस बीच विवेक ने एक कमरे में जाकर उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के सहारे फांसी लगा ली। पत्नी दीपिका ने जब कमरे के अंदर देखा तो वह फांसी पर लटक चुका था। उसी रात इसकी सूचना रसड़ा कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया।
पारिवारिक कलह से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला किया समाप्त


