अम्बेडकरनगर: आध्यात्मिक इलाज़ के लिए विश्व विख्यात सुल्तान सैय्यद शाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह रसूलपुर किछौछा के सरपरस्त सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद हाजी फखरुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी का दूसरा वार्षिक उर्स मुक़द्दस विभिन्न रस्मों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ।
दरगाह सुल्तान सैय्यद शाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के सहन आस्ताना पर नात पाक, मनकबत व तकरीर उलेमा का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व फखरूल मशायख मौलाना सैय्यद शाह फखरुद्दीन अशरफ अशरफी उल जीलानी की मजार पर चादर व गुलपोशी की गई एवं मदरसा दारुल उलूम मखदूम अशरफ के प्रांगण में भव्य कुरआन ख्वानी व लंगर ए आम का भी आयोजन हुआ।
जानशीन फखरूल मशायख मौलाना सैय्यद शाह मोहमिद अशरफ (शारिक मियां) नाज़िमे आला दारुल उलूम मखदूम अशरफ ने विश्व कल्याण व शांति के लिए विशेष दुआएं कराई। दरगाह मखदूम अशरफ के मोतवल्ली व सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद शाह मोहिउद्दीन अशरफ, मौलाना सैय्यद शाह वहाजुद्दीन अशरफ, मौलाना सैय्यद शाह मोहम्मद अशरफ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की सरपरस्ती मौलाना सैय्यद शाह बदिउद्दीन अशरफ, मौलाना सैय्यद शाह मजहरुद्दीन अशरफ, मौलाना सैय्यद शाह मेराजुद्दीन अशरफ द्वारा की गई। उक्त मौके पर कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद मकसूद अशरफ, सैयद फहीम अशरफ, सैय्यद नसीम अशरफ, सैय्यद वसीम अशरफ, सैय्यद अनीस अशरफ, सैय्यद वली अशरफ, सैय्यद अज़ीज़ अशरफ, सैय्यद मो.अशरफ मुन्ना मियां, सैय्यद शेखू अशरफ, मौलाना जलालुद्दीन, मास्टर जावेद इकबाल सहित खनवादे अशरफिया व बड़ी संख्या में मुहब्बताने फखरूल मशायख मौजूद रहे।