बलिया (रिपोर्ट : अखिलेश सैनी) थाईलैंड में गत 2 से 5 जून 2022 के बीच सम्पन्न हुई एथलेटिक्स खेलों में मार्शल आर्ट के अंतर्गत तायक्वांडो व कीक बाक्सिंग खेलों दो गोल्ड जीत कर पूरे देश सहित बलिया जनपद को गौरान्वित करने वाले रसड़ा ब्लाक के रजमलपुर उर्फ नवापुरा निवासी नीतिश चौहान पुत्र गोरखनाथ चौहान का सोमवार को रसड़ा लौटने पर श्रीनाथ मठ परिसर में सम्मान समारोह के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के इस होनहार एथलेटिक्स खिलाड़ी को श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी, समाज सेवी विनय जायसवाल आदि ने फूल-माला व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान से नवाजा। महंत कौशलेंद गिरी ने नीतिश चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए युवाआें को नीतिश से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान नीतिश चौहान ने कहा कि 2024 में पेरिस में होने वाले आेलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना उनका लक्ष्य है। जिसके लिए वे लगातार कड़ी मेहनत करने में जूटे हुए हैं। इस मौके पर जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के जिला महासचिव प्रदीप चौहान सहित गोरखनाथ चौहान, दीपक चौहान, जय सिंह चौहान, मन्नु चौहान, पिंटु चौहान, टुनटुन चौहान, धनजीत, लवकुश आदि ने भी नीतिश का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
एथलेटिक्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले नीतीश का हुआ भव्य स्वागत अभिनन्दन


