अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) किसी भी राज्य व देश के आम नागरिकों को जब रोटी, कपड़ा और मकान की उपलब्धता सरलता से मिलती है तो वो राज्य व देश खुशहाल माना जाता है। उत्तर प्रदेश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व की सरकार द्वारा फ्लैट रेट पर बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी लेकिन मौजूदा सरकार द्वारा फ्लैट रेट व्यवस्था को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जिससे बुनकरों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया। बुनकर प्रतिनिधियों व सरकार के बीच कई चक्र वार्ता हुई। मौजूदा सरकार का दावा है कि वो कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है और इसके लोए बुनकरों से प्रस्ताव भी मांगा गया जिसे बुनकरों द्वारा पेश भी किया गया।
औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध टांडा क्षेत्र निवासी व वरिष्ठ बुनकर नेता इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दिलाने की दिशा में काफी दिनों से अथक प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। उक्त क्रम में श्री एजाज के नेतृत्व में बुनकरों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी से मुलाकात कर बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराया तथा कपड़ा बुनाई उद्योग को बचाने के लिए फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग किया। श्री आज़ाद ने वादा किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर बुनकरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि शीघ्र अतिशीघ्र बुनकरों को फ्लैट रेट बिजली उपलब्ध होने लगे। प्रतिनिधि मंडल में बुनकर नेता मुशीर अंसारी, जेड एच अंसारी, परवेज़ अख्तर अंसारी, खुर्शीद अहमद अंसारी शामिल रहे।
बुनकर प्रतिनिधि मंडल ने सूबे के मंत्री से भेंट कर फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था को बहाल कराने की किया मांग


