बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा के श्रीनाथ मठ परिसर में सोमवार को दिन में आयोजित एक बरात में दोपहर बाद उस समय बराती व घराती आपस में भीड़ गए जब दुल्हा पक्ष के लोग शादी के रस्म पुरा होने के बाद तत्काल दुल्हन की विदाई किए जाने की मांग करने लगे। दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में जहां अन्य लोगों को मामूली चोटें आयीं वहीं दुल्हे के भाई मनीष कुमार (32) पुत्र मदन मोहन निवासी वरहुंचा थाना सिकंदरपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में रसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शीघ्र दुल्हन बिदाई की मांग पर भिड़े घराती बाराती – घायल


