अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट:आलम खान एडिटर) सुभाष उर्फ डोकोमो हत्याकांड का पर्दाफाश ना होने से नाराज़ परिजनों सहित मोहल्लाह वासियो ने टाण्डा नगर क्षेत्र में योगी सरकार मुर्दाबाद व पुलिस प्रशासन हाय हाय का नारा लगाते हुए कोतवाली पहुंचे जहां मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया। एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश कम हुआ लेकिन दो दिन में पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दिया।
आपको बताते चलेंकि टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल पूरब निवासी लक्ष्मी प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र सुभाष उर्फ डोकोमो 23 नवम्बर की शाम से लापता था जिसका शव 03 दिसम्बर को उसके घर से मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित घनी झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर पर चोट लगने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई तथा हत्या लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई बताई गई। शव में कीड़े पड़ जाने के कारण नाजुक अंग क्षतविक्षत हो गए थे।
घटना का खुलासा करने के लिए कोतवाली निरीक्षक विजेंद्र कुमार शर्मा अथक प्रयास करते नज़र आए परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। शव मिलने के तीन बाद अयोध्या से डॉग स्क्वॉयड टीम बुलाई गई और डॉग पास ही के तीन मकानों में गया जिसके बाद पुलिस ने उन भवन स्वामियों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ किया मगर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने उनके विपक्षियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछतांछ किया मगर उसमे भी कोई सफलता नहं मिली।
नगर क्षेत्र में चर्चा के अनुसार हत्या के पीछे पारिवारिक मामला हो सकता है लेकिन पुलिस का कहना है कि परिजनों व पड़ोसियों से पूंछतांछ की कोशिश की जाती है तो परिजन सहयोग नहीं करते हैं। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने घटना का वास्तविक पर्दाफाश करने की चेतावनी दे रखी है जिसके कारण पुलिस फूंक फूंक कर कदम उठा रही है।
शव मिलने के आठवें दिन परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नगर क्षेत्र में बैनर पोस्टर लेकर पुलिस प्रशासन व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया। परिजनों की मांग है कि जिनके घर डॉग स्क्वॉयड गया उसे जेल भेज दिया जाए जबकि पुलिस जांच में कोई ठोस मामला सामने नहीं आ सका है जिसके कारण पुलिस कार्यवाही करने से पीछे हट गई। आक्रोशित भीड़ नारेबाजी करते हुए कोतवाली मुख्य गेट पर पहुंची और देखते ही देखते एसबीआई – थिरुआपुल मार्ग को जाम कर दिया। भीड़ लगातार पुलिस प्रशासन हाय हाय व योगी सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाती थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम बाबू राम व सीओ संतोष कुमार ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया था परिजनों को विश्वास दिलाया कि जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा। परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त करते हुए प्रशासन को दो दिन की चेतावनी दिया और अब जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही। उक्त प्रदर्शन में भीम आर्मी के लोग भी शामिल हुए।