अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य कर्यक्रम का आयोजन किया गया था। परेड की सलामी के उपरांत कोरोना कॉल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस कप्तान द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी के हाथों वितरित किया गया। उक्त क्रम में लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन कराने वालों प्रसिद्ध संस्था स्प्रिचुवल फाउंडेशन व हज़ारों लोगों की सांसों को डोर को बचाने वाले ऑक्सीजन मैन को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
बताते चलेंकि टाण्डा तहसील के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित बहुप्रसिद जामिया सूफिया कैम्पस में स्प्रिचुवल फाउंडेशन द्वारा वर्षों से निःशुल्क भोजन व आवश्यक सामग्रियों का वितरण स्प्रिचुवल फाउंडेशन के चेयरमैन सैय्यद मोहमंद जिलानी अशरफ के दिशा निर्देश पर मैनेजर मोहम्मद नदीम खान को निगरानी में कराया जाता है। स्प्रिचुवल फाउंडेशन बिना भेदभाव के विश्वविख्यात दरगाह किछौछा में आए जायरीनों व आसपास के जरूरतमंदों में कोविड काल से पहले व आज तक अनवरत निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कराता चला आ रहा है जिसकी क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूरदराज इलाकों में भी सराहना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ टाण्डा नगर क्षेत्र निवासी पूर्व सभासद राम पियारे विश्वकर्मा को भी जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र भेंट किया। श्री विश्वकर्मा को सेवाहि धर्म: के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बताते चलेंकि कोविड महामारी के दूसरे चरण के दौरान जब चारों तरफ ऑक्सीजन की त्राहि त्राहि मची हुई थी और मौत के भय से लोग एक दूसरे से किनारा कस चुके थे तो उस दौरान श्री विश्वकर्मा द्वारा अपने ऑक्सीजन प्लांट से 24 घंटा ऑक्सीजन की सप्लाई कराई गई तथा काफी संख्या में लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गई। जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के कई जनपदों में विश्वकर्मा ऑक्सीजन प्लांट द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई कराई गई थी। श्री विश्वकर्मा के उक्त कार्यों के कारण उन्हें ऑक्सीजन मैन भी कहा जाने लगा है। उक्त सम्मान के क्रम में टाण्डा में संचालित प्रसिद्ध मंज़रे हक के मैनेजर हाजी अशफाक अहमद अंसारी को भी प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
बहरहाल जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने स्प्रिचुवल फाउंडेशन व ऑक्सीजन मैन सहित कई अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।