सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अपर जिलाधिकारी एंव उपजिलाधिकारी नें सुनी शिकायते
मैनपुरी (सूचना न्यूज़) भोगांव। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने कहा है कि पीडितो को हर सम्भव न्याय दिलाना ही शासन की प्राथमिकता है उनकी समस्याओ का निस्तारण भी अतिशीघ्र किया जाये इसमे किसी भी प्रकार की लापरबाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकारियो एंव कर्मचारियो से पीडितो की शिकायतो को समय
सीमा के अन्दर ही निस्तारित करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा तहसील के सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस मे पीडितो की शिकायते सुन रहे थे। उन्होने कहाकि शासन की मंशा है कि
सरकारी योजनाओ का लाभ समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को मिले जिसमे किसी भी प्रकार की लापरबाही न बरती जाये। उपजिलाधिकारी राजनरायन त्रिपाठी ने कहा कि सभी राजस्व कर्मी पीडितो की शिकायतो के निस्तारण मे लापरबाहीन बरते अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। पूर्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 42 प्रार्थना पत्र आये जिसमे से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्र मे से 4 भोगांव थाना पुलिस, 3 थाना बेबर, 2 बेबर ब्लाक, 2 सुल्तानगंज, 1 एलाउ थाना, 25 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग को अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर तहसीलदार आनन्द कुमार, नायव तहसीलदार सोनू बघेल, राजस्व निरीक्षक अलका अग्निहोत्री, प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह एंव राजस्व कर्मी मौजूद थे।


