WhatsApp Icon

अदब वाली अंजुमनों को मिला सम्मान जबकि पुलिस ने 11 डीजे वालों पर कसा शिकंजा, हड़कम्प

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: पैग़म्बरे इस्लाम के 1500वें जश्ने विलादत पर टाण्डा नगर में निकले ऐतिहासिक 70वें जुलूसे मोहम्मदी में जहां बिना डीजे की अदब से चलने वाली 39 अंजुमनों को जगह-जहग पर सम्मानित कर इनाम दिया गया वहीं डीजे के साथ हुड़दंगी करने वाली अंजुमनों से क्षेत्र वासियो ने दूरी बनाई और पुलिस प्रशासन ने देर रात्रि में बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 डीजे को सीज़ कर दिया।

टाण्डा के ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में पूरी शान व शौकत के साथ निकला। टाण्डा नगर के सकरावल गोठ में बज़्मे फैजाने हक्कानी द्वारा अदब से चलने 39 अंजुमनों को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया एवं 39 अंजुमनों को वॉटर कूलर उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

अलीगंज में भी बज़्मे फैजाने हक्कानी द्वारा अदब वाली अंजुमनों को गिफ्ट पैक भेंट किया गया। बताते चलेंकि बज़्मे फैजाने हक्कानी के अध्यक्ष कारी जमाल अशरफ द्वारा डीजे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण पिछली बार अदब के साथ आने वाली अंजुमनों की संख्या जहां 30 थी, वो इस बार बढ़कर 39 हो गई है। दूसरी तरफ जुलूसे मोहम्मदी में तेज़ आवाज़ वाले कानफोडू डीजे के खिलाफ टाण्डा कोतवाली व अलीगंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि टाण्डा पुलिस ने 09 डीजे व अलीगंज पुलिस ने 02 डीजे को सीज़ कर दिया है। सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायलय के निर्देश पर मानक के विपरीत चलने वाले डीजे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में भी 08 डीजे को सीज़ कर मुकदमा दर्ज किया गया था।
बज़्मे फैजाने हककनी द्वारा सकरावल गोठ में अदब वाली अंजुमनों की हौसला अफजाई करने के दौरान टाण्डा ईदगाह के प्रबन्धक मौलाना इम्तियाज़ अहमद, मौलाना ज़ीशान मदनी, हाजी कफील अहमद, मौलाना तौकीर अहमद, मौलाना शमसाद मंजरी, मास्टर मेराज़ आलम, हाजी इश्तियाक अहमद अंसारी, हाजी मंज़ूर अहमद, हाजी आज़म चौधरी आदि मौजूद रहे। कारी जमाल अशरफ ने मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा, पुलिस प्रशासन सहित डीजे के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाली टाण्डा की आवाम का शुक्रिया अदा किया है।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.