लखनऊ: समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी.आर.सी) लखनऊ के द्वारा अधिगम अक्षमता से अक्षादित दिव्यांगजनों हेतु मनाये जाने वाले अधिगम अक्षमता सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 18 जून से 24 जून तक विभिन्न प्रकार के आनलाइन/आफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके क्रम में 03 वेब आधारित कार्यक्रम तथा दुर्गेन्द्रा शिक्षण संस्थान में वृहद् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 24 जून को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वृहद् स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की श्रृंखला को अग्रमुख करते हुए सी.आर.सी लखनऊ के निदेशक रमेश पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों के हितार्थ कुशल सामुदायिक भावाविभक्ति को बनाने एवं सभी को साथ लेकर दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु अति लाभकारी हैं।
कार्यक्रम की श्रृंखला में लगभग 1500 प्रतिभागियों तक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में जन जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार किया गया।
अधिगम अक्षमता सप्ताह के दौरान आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम


