WhatsApp Icon

सहारा अस्पताल लगाया फोन और दो बैंक खातों से ग़ायब हो गया रुपया – जानिए कैसे

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) शुक्रवार को टाण्डा नगर क्षेत्र के मो. रज़ा के साथ साइबर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर ही होश फाख्ता हो जाएंगे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस व मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए न्याय की गोहार लगाई है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह कस्बा निवासी मोहम्मद रज़ा पुत्र सरवर ने टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को लिखित तहरीर एवं मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी माता अकीला खातून पत्नी मो. सरवर का इलाज कराने हेतु शुक्रवार 27 अगस्त की सुबह लगभग 10:48 बजे सहारा हास्पिटल लखनऊ के नम्बर 05226780001 (जिसे पीड़ित ने इंटरनेट से निकाला था) पर न्यूरो डॉक्टर मजहर हुसेन से एप्वाइंटमेंट लेने के लिए बात करना चाहा किन्तु व्यस्त बताने के कारण बात नहीं हो पायी। शुक्रवार को ही दोपहर 1:22 पर 9330849561 से पीड़ित के मोबाइल नंबर 804025×××× पर फोन आया किन्तु प्रार्थी नमाज पढ़ रहा था जिसके कारण फोन नहीं उठाया। पुनः 1:33 पर पीड़ित ने उसी नम्बर पर मिसकाल देखकर फोन लगाया तो व्यस्त बता रहा था। पुनः 1:40 पर उपरोक्त नम्बर से पीड़ित के नम्बर पर फोन आया और उसने पीड़ित से पूंछा कि क्या आप सहारा हास्पिटल फोन किये थे, मैंने कहा हाँ, तो उसने पूंछा कि उनसे कहा क्या काम है। मैंने कहा कि मुझे न्यूरो सर्जन डॉक्टर मजहर हुसैन का एप्वाइन्टमेन्ट लेना है, उसने कहा कब जल्दी या एक महीने बाद का, तो मैंने कहा जल्दी लेना है। उसने पीड़ित को 7 सितम्बर 2021 को एप्वांइटमेन्ट दिया। उसने कहा पाँच रुपये का रसीद कटेगा इसलिए पाँच रुपया अदा करना होगा। पीड़ित ने कहा कैसे तो उसने कहा एक लिंक भेज रहा हूँ लिंक पर पाँच रुपया अदा करके अपने माता का नाम व जिससे पेमेन्ट करना है और उस खाते से लिंक मोबाइल नम्बर फिलअप कर दो। जिस पर एक ओटीपी नम्बर आयेगा उसे बता देना। जैसे ही उक्त प्रक्रिया को अपनाया प्रार्थी के मोबाईल पर एक मैसेज आया “Your mobile number and device is successfully captured for UPI Pegistration” तो पीड़ित के खाता संख्या 5020005704×××× एचडीएफसी बैंक शाखा टाण्डा जो रजा टेक्सटाइल के नाम से है में से तीन-तीन हजार सत्रह बार में 51 हज़ार रूपया कट गया। और उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक शाखा टाण्डा के खाता संख्या 10520500×××× जो रजा टेक्सटाइल्स नाम से है, में से 16 बार में तीन-तीन हजार करके 48 हज़ार रूपया खाते से कट गया इस तरह कुल 99 हज़ार रूपया पीड़ित के उपरोक्त दोनों खातों से नाम पता अज्ञात व्यक्ति ने फ्राड कर लिया। पीड़ित का दावा है कि बिना देरी किये तत्काल बैंक में जाकर खातों का संचालन बन्द कराया। बन्द कराते कराते बैंक से पीड़ित के खातों से उपरोक्त धनराशि कट गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है।
बहरहाल रज़ा के साथ शुक्रवार को हुई धोखाधड़ी एक नए व अलग अंदाज में कई गया है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.