अम्बेडकरनगर: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जहां देश और प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों पर लगे तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर सहित अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतार गया है। उसी क्रम में जलालपुर उपजिला अधिकारी पवन कुमार जायसवाल द्वारा आदेश जारी करते हुए मंदिरों मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर सहित अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के लिए जलालपुर क्षेत्राधिकारी से पत्राचार किया गया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर सहित अन्य यंत्रों को उतारने का लिखित पत्राचार कर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य थाना प्रभारी को प्रेषित किया गया है जल्दी टीम गठित करते हुए लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।