मैनपुर (सूचना न्यूज़ टीम) भोगांव। नेशनल महाबिधालय मे शुक्रवार कों 1857 महान बिद्रोह बिषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे देश की स्वतंत्रता को लेकर बक्ताओ नें अपने अपने बिचार रखे। शुक्रवार को बिधालय के पुस्ताकालय मे आयोजित संगोष्ठी में बिधालय के प्राचार्य डा0 एस के एस यादव ने कहा कि 1857 की क्रान्ति का भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन मे बहुत बडी भूमिका है बीर क्रान्ति कारियो ने अपनी जान की कुर्बानी देकर भारत को आजाद कराने के लिये बिगुल फूंका था उन बीर सपूतो को कभी भुलाया नही जा सकता है आज हम खुले आसमान मे सांस ले रहे है
उन बीर सपूतो की ही देन है उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा0 बन्दना सक्सेना ने इस आन्दोलन की असफलताओ के कारणो पर अपने बिचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम मे डा0 आशुतोष,
डा0 आदित्य कुमार गुप्ता, डा0 अवधेश, डा0 आनन्द मोहन, डा0 अनन्त मिश्रा, डा0 कीर्ति गुप्ता, डा0 सुशील पाल, संजय सक्सेना, विनय राजपूत, पंकज दीक्षित आदि मौजूद थे।
देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता : डा.यादव


