अम्बेडकरनगर: जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव महाविद्यालय परिसर स्थित तालाब में सोमवार सुबह 15 वर्षीय बालिका का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तालाब में शव की सूचना बालिका के परिजनों और पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक बालिका की मां ने बताया कि गांव का ही युवक दीपक पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी नेहा से जबरन शादी करने की बात कर रहा था, जिसके कारण दोनों परिवारों में लगातार विवाद बना रहता था। इस विवाद को लेकर परिजनों ने जलालपुर कोतवाली में लिखित शिकायत भी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की थी। मां के अनुसार शनिवार को फिर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद बालिका स्वयं जलालपुर थाने पहुंची और मौखिक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों और रिश्तेदारों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद सोमवार को महाविद्यालय परिसर के तालाब में उसका शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
इस मामले में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि “शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”



