WhatsApp Icon

SMJ एथलेटिक्स गर्ल्स एकेडेमी द्वारा आयोजित हुई अंतर्जनपदीय बालिका दौड़ प्रतियोगिता

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) सामाजिक समरसता को अगर सबसे अधिक संजीवनी मिलती है तो वह खेल के मैदानों से ही। रंग अगर अनेकता में एकता का हो तो फिर पूछना ही क्या !
रसड़ा क्षेत्र के फत्तेपुर चिलकहर स्थित एसएमजे एथलेटिक्स गर्ल्स एकेडेमी द्वारा रविवार को आयोजित अंतर जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने अपने हुनर व दक्षता का जौहर दिखाया जिसे सभी ने सराहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रसड़ विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि एवं अनूज रमेश सिंह ने कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य कोच मुकेश यादव के साथ फीता काटकर व प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। दो किमी बालिका दौड़ प्रतियोगिता में एसएमजे गर्ल्स ग्राउंड की निकी यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रूपा यादव छत्तीसगढ़ द्वितीय तथा एमएसजे गर्ल्स ग्राउंड की नेहा यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त 1600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में चंदन राजभर गाजीपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दीपक प्रसाद बलिया द्वितीय तथा पीयूष यादव बलिया तृतीय स्थान प्राप्त कर अव्वल रहे वहीं 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में अभय यादव गाजीपुर प्रथम स्थान हासिल किया वही नवीन कुमार बलिया द्वितीय स्थान तथा अर्जुन राजभर तृतीय स्थान पाकर अव्वल रहे। सभी अव्वल आये प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने संयोजक मुकेश यादव के साथ 2100, 1200, 500 रूपये का चेक व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाआें के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अहम होती है। स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है इसलिये युवाआें में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भावना का संचार करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर मुन्ना सिंह, गौतम, गुड्डु, आशीष, अजीत, संध्या यादव, सोनू चौहान, गोपाल, विवेक, बब्बलू की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य खबर

टाण्डा नगर में किड्स वेयर दुकान का भव्य उद्घाटन

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

error: Content is protected !!