टाण्डा नगर में किड्स वेयर दुकान का भव्य उद्घाटन
अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों के लिए बहुप्रसिद्ध मॉर्डन च्वाइस व पबजी संचालक के छोटे भाई की मॉर्डन किड्स वेयर केई दुकान का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन टाण्डा सीओ शुभम कुमार सिंह व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। नगर क्षेत्र के ज़ुबैर चौराहा के निकट मॉर्डन किड्स की नई दुकान के उद्घाटन अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, नगर उपाध्यक्ष अवधेश उपाध्यक्ष, युवा नगर अध्यक्ष विशू सलूजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। श्री संतोष ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया तथा कहा कि व्यापारी वर्ग की आपस मे एकजुटता आवश्यक है।