टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र
जिला उद्योग बन्धु समिति में भाजपा व्यापर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने उठाया था मुद्दा
मील का पत्थर साबित होगा जिलाधिकारी द्वारा मंडल रेलवे प्रबन्धक को लिखा गया पत्र
अम्बेडकरनगर: जनपद का चौमुखी विकास करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह लगातार प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर टाण्डा रेलवे लाइन पर पुनः यात्री ट्रेन चलाने एवं टाण्डा-बस्ती मार्ग पर नई रेलवे लाइन बिछा कर ट्रेन संचालन करने की सिफारिश किया है।
बताते चलेंकि टाण्डा में पुनः यात्री ट्रेन चलाने एवं टाण्डा-बस्ती रेलवे लाइन बनाने की मांग का अहम मुद्दा गत दिनों भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता द्वारा प्रमुख्यता से उठाया था। उक्त महत्वपूर्ण मुद्दा को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर रेलवे को पत्र संख्या 226/2024-25 भेजते हुए बताया कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता द्वारा उक्त मांग किया गया है जो जनहित में न्यायोचित है।
बताते चलेंकि पूर्व में टाण्डा से यात्री ट्रेनों का संचालन होता था जिससे औद्योगिक बुनकर नगरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र वासियों को भी बड़ा लाभ मिलता था। ज्ञात रहे केंद्र व प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना “एक जिला एक उत्पाद” के तहत जनपद को कपड़ा उद्योग के तहत चुना गया है आउट टाण्डा नगर क्षेत्र में बड़ी भारी संख्या में कपड़ों का उत्पादन किया जाता है लेकिन यात्री ट्रेन ना होने के कारण बुनकरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बहरहाल भाजपा व्यापारी नेता प्रदीप कुमार की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा उत्तर रेलवे को लिखा गया पत्र मील का पत्थर साबित होगा।