अम्बेडकरनगर: हरतालिका तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर अपने पतियों की लंबी आयु की कामना किया।
औद्योगिक नगरी छज्जापुर में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक श्री झारखंड महादेव मंदिर पर हरतालिका तीज काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों सहित टाण्डा में भी सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रखा और अपने पतियों की लंबी आयु की कामना किया।
हरतालिका तीज के मौके पर मान्यता है कि माता पार्वती जी को शिवजी पसंद आ गए थे और वो उनसे शादी करना चाहती थीं। तो अपने सहेलियों के साथ जंगल में चली गई और ये व्रत किया और शिवजी से पति होने का वरदान मांगा था इसलिए सुहागिन महिलाएं प्रत्येक वर्ष हरतालिका तीज पर व्रत रखकर अपने पतियों की दीर्घायु की कामना करते हैं।
श्री झारखंड महादेव मंदिर पर मुख्य रूप से राकेश सोनकर, गिरिराज गुप्ता, प्रकाश सिंह, योगेश जायसवाल, एसआई दिनेश रॉय आदि मौजूद रहे।